मध्यप्रदेश में इन दिनों जहरीली शराब की वजह से मौत ने तांडव मचा रखा है। दमोह के बाद भोपाल और अब मुरैना में 21 लोगों की मौत हो चुकी है, इस बीच पुलिस और आबकारी विभाग के कान खड़े हो गए हैं। प्रदेश में शराब को लेकर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील की महिला भाजपा मंडल अध्यक्ष ललिता राजे को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक मंडल अध्यक्ष ललिता राजे के घर पर कच्ची शराब होने की सूचना मिली थी, जिस पर आबकारी और पुलिस अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश दी। ललिता राजे के घर से बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से रखे शराब को बरामद किया गया। यह कच्ची शराब है। बताया जा रहा है कि ललित राजे काफी समय से कच्ची शराब बेचने का काम कर रही थी।