भारत सरकार ने बुधवार को कहा कि देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू (एविएन इंफ्लुएंजा) के मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में और झारखंड के चार जिलों में पक्षियों का अप्राकृतिक मृत्यु के मामले सामने आए हैं। सरकार ने कहा कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए राज्यों को पोल्ट्री और अंडों के उपभोग के संबंध में ‘क्या करें और क्या न करें’ की एडवायजरी जारी करनी चाहिए।
Cases of Avian Influenza confirmed in 10 states, cases of unnatural mortality of birds reported in Ganderbal Dist of J&K and 4 districts of Jharkhand. States should issue advisories on do's & don’ts regarding consumption of poultry & eggs, so as to avoid spreading of rumours: GoI
— ANI (@ANI) January 13, 2021