बालोद। जिले के सुरेगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसहीकला में दर्दनाक हादसा सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार चुमेश साहू अपने ट्रैक्टर को लेकर खेत मताने गया था जहां खेत मताने के दौरान ट्रैक्टर खेत के दलदल में फंस गया जिसे निकालने चुमेश ने अपने छोटे भाई टाकेश कुमार साहू को फोन कर उसे अपना ट्रैक्टर लेकर खेत बुलाया, तो छोटे भाई ने तत्काल अपने बड़े भाई की मदद करने अपने ट्रैक्टर ले उनके खेत पहुंचा और अपने ट्रैक्टर से बड़े भाई के फसे ट्रैक्टर को टोचन कर निकाल दिया।
लेकिन दुर्भाग्य से खुदके ट्रेक्टर को खेत से निकालने के दौरान छोटे भाई टाकेश का ट्रैक्टर पीछे पलट गया। जिसमे टाकेश ट्रैक्टर से दलदल में दब गया। घटना के बाद ट्रैक्टर को सीधा कर टाकेश को निकालने जेसीबी बुलाया गया। जेसीबी से ट्रैक्टर को टोचन कर सीधा किया गया तब तक काफी देर हो चुका था। ट्रैक्टर के नीचे दब दलदल में फंसे होने के कारण छोटे भाई टाकेश ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद सुरेगांव पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले को विवेचना में ले लिया है।
बड़े भाई के सामने छोटे भाई की दर्दनाक मौत… साँसों के लिए करता रहा जद्दोजहद… pic.twitter.com/5TLiMqxh8g
— grandnews.in (@grandnewsindia) January 13, 2021