फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में अपनी पहली एसयूवी C5 Aircross पेश करने जा रही है। जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Tuscon, Jeep Compass Skoda Karaq से होगा। कंपनी फिलहाल एयरक्रॉस को भारत में सीकेडी यानी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट के तहत पेश करेगी। सिट्रॉन सी5 का ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। इसे तमिल नाडु स्थित तिरुवल्लुर प्लांट में बनाया जाएगा।
एक फरवरी को भारत में पेश
यूरोपियन कंपनी ग्रुप पीएसए ने 2019 में चेन्नई में अपनी इंडिया टेक्निकल सेंटर खोला था। कंपनी Citroen Aircross C5 को एक फरवरी को भारत में पेश करेगी। इस एसयूवी को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी सी5 के अलावा भारत के लिए नई एमपीवी Berlingo (बर्लिंगो) पर भी काम कर रही है।
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भारत में अपनी पहली एसयूवी C5 Aircross पेश करने जा रही है। जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Tuscon, Jeep Compass Skoda Karaq से होगा। कंपनी फिलहाल एयरक्रॉस को भारत में सीकेडी यानी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट के तहत पेश करेगी। सिट्रॉन सी5 का ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। इसे तमिल नाडु स्थित तिरुवल्लुर प्लांट में बनाया जाएगा।
क्या होता है सीकेडी यानी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन
सीकेडी कार या बाइक को अलग-अलग हिस्सों में किसी एक देश से दूसरे देश में निर्यात किया जाता है। ऐसे वाहनों को सबसे पहले आयातित देश में एक असेंम्बली प्लांट में भेजा जाता है। जहां वाहनों के सभी पार्ट्स को जोड़़ा जाता है और पूरा वाहन तैयार किया जाता है। भारत में मौजूद सीकेडी कारों में जगुआर एक्सई, एक्सएफ, एक्सजे, लैंड रोवर इवोक, डिस्कवरी स्पोर्ट समेत कई कारें शामिल हैं। माना जाता है कि सीकेडी कारें सीबीयू कारों की के मुकाबले सस्ती होती हैं।
सी5 का डिजाइन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध सी5 के अगले हिस्से में चौड़ी ग्रिल और पतले आकार के स्प्लिट हैडलैंप्स के साथ LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वहीं पिछले हिस्से में फ्लेंबोयेंट टेललाइट्स के साथ ट्विन एग्ज्हॉस्ट टिप्स और ब्लैक बंपर दिया गया है। सी5 एसयूवी की लंबाई 4,500 एमएम है। वहीं खबरों के मुताबिक कंपनी सी5 को स्पोर्टी फील देने के लिए रेड हाईलाइट्स दे सकती है।
क्या होंगे सी5 में फीचर
सी5 के केबिन की बात करें, तो इसमें स्प्लिट एसी वेंट्स मिलेंगे। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। वहीं इसमें पैनोरैमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग के साथ हीटेड सीटें मिलेंगी। सेफ्टी की बात करें, तो इसमें एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट और रिअर पार्किंग सेंसर मिलेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी सिट्रॉन को पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकती है।
सी5 का केबिन
5-सीटर एसयूवी में 20 नए ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स के साथ हाईवे ड्राइवर असिस्ट, लेवल-टू ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम और 6 एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट हैडलैंप्स के साथ ऑटो हाईबीम फीचर, अटेंशन असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।
इंजन
सिट्रॉन में कंपनी 6-स्पीड मैनुअल के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी विकल्प देगी। विदेश में बेची जाने वाली सिट्रॉन सी5 में चार इंजन ऑप्शन आते हैं। माना जा रहा है भारत में भी 1.5 लीटर, 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.2 लीटर, 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 22 लाख रुपये से 27 लाख रुपये के बीच हो सकती है।