दंतेवाड़ा। नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। कल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल और मारजूम के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक ईनामी नक्सली को मार गिराया है।
मारे गए नक्सली पर शासन की ओर से 5, लाख रुपए का इनाम घोषित है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौक़े से एक 9 MM पिस्टल भी बरामद किया है। बताया जाता है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उसकी चिकपाल और मारजूम के जंगलों में बड़े नक्सली लीडरों का जमावड़ा है।
इसी सूचना पर दंतेवाड़ा से DRG की टीम चिकपाल के जंगलों में भेजी गई थी। सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है।
नक्सली की पहचान हिडमा मुचाकी कटेकल्याेण एरिया कमेटी मेंबर के रूप में हुई है मुठभेड़ के बाद मौक़े से एक हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है बता दें कि ये साल 2021 का पहला एनकाउंटर है जिसमें पुलिस ने इनामी नक्सली को मार गिराया है।