नागालैंड। फेक जिले का कुटसापो गाँव अचानक चर्चा में है। 26 दिसंबर को इस गांव में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो सड़क के करीब 525 फुट नीचे खाई में गिर गया था।
कुटसापो ग्राम विकास बोर्ड के तहत बनाया गया पहला गांव है। सड़क की हालत खराब होने के कारण ट्रक को बाहर निकालना आसान नहीं था। ट्रक मालिक जोभोपा ने गांव वालों से मदद मांगी।
कुटसापो गांव में चेकेसंग जनजाति के लोग रहते हैं। ग्राम सभा अध्यक्ष जोशीबेजो राखो ने बताया कि 8 जनवरी को गांव के करीब 400 लोगों ने परंपरागत तकनीकों का इस्तेमाल करके ट्रक को खाई से बाहर निकाला। ट्रक के टायर स्लिप ना करें इसके लिए मिट्टी वाले रास्ते पर बांस की पटरियां बिछाई गई। ट्रक को बाहर खींचते वक्त लोग लोक गीत गा रहे थे। देखें वीडियो…
https://youtu.be/5iPIgnjkAz8