नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 24.79 अंक यानी 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 49492.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, NSE Nifty 1.40 अंक यानी 0.01 फीसद की तेजी के साथ 14,563.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, अडाणी पोर्ट्स, आईओसी और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। वहीं, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, श्री सीमेंट्स, बजाज फिनजर्व और यूपीएल के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में रही तेजी
BSE Sensex पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.24 फीसद का उछाल देखने को मिला। इसी तरह SBI के शेयरों में 4.80 फीसद की तेजी दर्ज की गई। आईटीसी के शेयरों में 2.35 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसी तरह NTPC के शेयर 2.24 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए। भारती एयरटेल के शेयर 2.21 फीसद, एक्सिस बैंक के शेयर 1.78 फीसद, ओएनजीसी के शेयर 1.69 फीसद, इंडसइंड बैंक के शेयर 1.64 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.55 फीसद, इन्फोसिस के शेयर 1.16 फीसद, पावरग्रिड के शेयर 0.56 फीसद, नेस्ले इंडिया के शेयर 0.17 फीसद, लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 0.17 फीसद और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
गिरावट के साथ बंद हुए ये स्टॉक
सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.85 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह एचडीएफसी, बजाज फिनजर्व, टाइटन, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डीज, एशियन पेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, मारुति, टीसीएस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।