जम्मू। श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज 233 यात्रियों से भरा इंडिगो का विमान का इंजन रनवे के अंतिम छोर में एक ओर जमी बर्फ से टकरा गया। इससे विमान में सवार सभी यात्री सकते में आ गए, लेकिन पायलट की सूझबूझ से एक बहुत बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 12.30 बजे श्रीनगर से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या नंबर 6ई-2559 रनवे से उड़ान के लिए तैयार हो रही थी कि अचानक रनवे पर दौड़ते हुए इंडिगो विमान का दाहिना इंजन रनवे की ओर जमी बर्फ से टकराकर बर्फ के बीच में धंस गया। इस विमान में 233 के करीब यात्री बैठे थे। इस घटना के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर मौजूद फायर एवं इमरजेंसी सर्विसेज के फायर टेंडर, हवाई अड्डे की तैनाती में लगी सुरक्षा एजेंसियां और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए विमान से बाहर निकाला गया। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।