बलोदाबजार। जिला में उड़ती हुई चिड़िया जमीन में आकर गिर गई। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बर्ड फ्लू के डर से किसी ने चिड़िया को हाथ भी नहीं लगाया। बाद में पशु चिकत्सा की टीम मौके पर पहुंची तो चिड़िया वहां नहीं थी। बताया जा रह है कि चिड़िय को कोई जानवर उठा कर ले गया। मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम कोसमंदी अमेरा मार्ग में चिड़िया को राहगीरों ने देखा था।
वही उपसंचालक पशु चिकित्सक डॉ. सीके पांडेय का कहना है कि बर्ड फ्लू का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। फोटो देखने पर चिड़िया के पीछे हिस्से में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि कहीं टकराने के कारण उसे ज्यादा चोट लगी हो और वह फड़फड़ाते हुए नीचे गिर पड़ी हो। वहीं उसकी मौत हो गई।