गरियाबंद जिला मुख्यालय में आज फिर एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई जिसका शव प्रशासनिक नियमो के तहत लाया जा रहा है , वही घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नगर आमंदी निवासी 59 वर्षीय महिला को साँस
लेने में तकलीफ़ होने पर गरियाबंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था उसके स्थिति गंभीर देखते हुए रायपुर निजी अस्पताल रिफ़र किया गया, जहाँ जाँच के दौरान उक्त महिला की रिपोर्ट पाजिटिव पाया गया वही उपचार के दौरान अस्पताल में ही महिला की मौत हो गई ,
मामले की जानकारी ज़िला अस्पताल भेजा गया जहाँ मुख्य चिकित्सक़ डॉक्टर एन आर नवरत्न में इस बात की पुस्टी की साथ ही उन्होंने कहाँ अगर आपमें किसी भी व्यक्ति या उनके परिजन को
किसी भी प्रकार का सेमटेम नज़र आता है तो तुरंत जाँच कराए,कोरोना वायरस संक्रमण का प्रमुख लक्षण बुखार और सूखी खांसी आना है. अगर आपको ये दोनों लक्षण नज़र आ रहे हैं तो बेशक आपको सावधान होने की ज़रूरत है.कोरोना वायरस से ख़ुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफ़ाई से रहें. साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखना सबसे ज़रूरी है.अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें. समय-समय पर साबुन और पानी से हाथ धोएं. या आप चाहें तो एक अल्कोहॉल बेस्ड सैनेटाइज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सैनेटाइज़र को हाथों पर अच्छी तरह लगाएं. इससे अगर आप के हाथ पर वायरस मौजूद हुआ भी तो समाप्त हो जाएगा.