आतंकियों की निगरानी के लिए सेना ने विकसित किया ‘माइक्रोकॉप्टर’
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने स्वदेशी रूप से एक ‘माइक्रोकॉप्टर ‘विकसित किया है,जिसका उपयोग सेना द्वारा किसी इमारत/कैमरे द्वारा निगरानी के लिए किया जा सकता है ताकि आतंकियों का पता चल सके। इसे लेफ्टिनेंट कर्नल जीवाईके रेड्डी ने विकसित किया है। इसमें 4,500 मीटर की ऊंचाई पर 2 घंटे तक उड़ान भरने की क्षमता है।