गरियाबदं – मकर संक्राति के साथ पूरे भारत मे अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान शुरू हो गया। गुरूवार को गरियाबंद जिले में भी इसकी शुरूआत की गई। विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय में इसकी शुरूआत करते हुए शाम 4 बजे नगर में शोभा यात्रा निकाली और आम जनता व नगर वासियो से इस पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की।
संघ के जिला कार्यवाहक सड़ानंद सर्वाकर ने बताया कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के लगभग ढाई लाख कार्यकर्ताओं की टोलियां देशभर के 11 करोड़ परिवारों तक तक समर्पण निधि संग्रहण हेतु तैयार की गई है। निधि समर्पण के लिए देशभर में जगह जगह पर कार्यालय भी खोले गए हैं। जहां से कार्यकर्ता विभिन्न मोहल्ले में टोलियों के रूप में घर-घर जाकर राम भक्तो से भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण की अपील करेंगे।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण में देश के हर वर्ग हर परिवार की सहभागिता हो। उन्होने बताया कि संक्राति से शुरू यह अभियान 27 फरवरी माघी पूर्णिमा तक चलेगा। गरियाबंद नगर में समपर्ण निधि के लिए अस्थायी कार्यालय सरस्वती शिशु मन्दिर में संचालित किया जा रहा है।
नगर के सभी वार्डो और प्रमुख चैक चैराहो में भ्रमण के बाद शोभायात्रा पुन शिशु मंदिर कार्यालय पहुची। जहां भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का समापन किया गया।
नगर के सभी वार्डो और प्रमुख चैक चैराहो में भ्रमण के बाद शोभायात्रा पुन शिशु मंदिर कार्यालय पहुची। जहां भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सत्यप्रकाश मानिक पूरी, मनोज खरे, लोकनाथ साहू, सदानन्द सडवांकर, रिखीराम यादव, कमल नारायण वर्मा, अभिमन्यु धुव, केशव साहू, मिलेश्वरी साहू, अनिल चंद्राकर, सुरेन्द्र सोनटेके डॉ पूरन सिन्हा, एन के वर्मा, प्रकाश निर्मलकर, भानु प्रकाश राजपूत, यस सिन्हा, जितेंद्र यादव, लाल बहादुर, निखिल साहू, राहुल मिठानी, वंश सिन्हा, निखिल साहू, पवन निषाद, आशीष गुप्ता सहित अन्य समिति सदस्य शामिल थे।