मकर संक्राति में पतंग लूटने की कोशिश में एक किशोर की जान चली गई। वह कटी हुई पतंग को लूटने के लिए दौड़ लगा रहा था, उसका पूरा ध्यान पतंग पर था, जिसके चलते उसे इस बात की सुध नहीं रही कि वह रेलवे पटरी पर दौड़ रहा है, इसी बीच सामने से आ रही टेªन पर भी ध्यान नहीं दिया और टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई।
पूरा मामला राजस्थान के कोटा का है, जहां मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का लुत्फ उठा रहे बच्चों में से एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। वह रेल पटरी पर पतंग के पीछे दौड़ रहा था, तभी ट्रैक पर ट्रेन से टकरा गया। हादसे में बच्चे का पैर कट गया। अधिक खून बहने से मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर बच्चे का जूता और पतंग का मांझा पड़ा हुआ था। हादसा माला फाटक के पास दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले करम बैरवा पिता सत्य नारायण की मौत हो गई। वह महात्मा गांधी कॉलोनी माला फाटक में रहता था। जहां हादसा हुआ वहां से बच्चे का घर करीब 100 मीटर की दूरी पर है। बच्चे की मौत का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर ट्रैक पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। मृतक करम परिवार का इकलौता बेटा था।