रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा खेल मामलों में क्रम से पहले पदोन्नति देने के लिए गठित की गई कमेटी की आज पहली बैठक ली गई। 14 सदस्यीय इस कमिटी ने आज पुलिस विभाग के खिलाड़ियों से मुलाकात की। डीजीपी ने कहा कमिटी ने सभी खिलाड़ियों से बात की है। जल्द ही कमिटी फैसला लेकर उनके पदोन्नति की घोषणा करेगी।
पुलिस विभाग में खेल से जुड़े पुलिस कर्मियों की क्रम से पहले पदोन्नति के लिए आज पुलिस ट्रांजिस्ट मेज़ में डीजीपी डीएम अवस्थी के नेतृत्व में सभी 14 खेल विशेषग्यो की बैठक रखी गयी। बैठक के दौरान पदोन्नति को लेकर चर्चा की गई। साथी ही पुलिस विभाग के समस्त खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया गया। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने खेल से जुड़ी अपनी समस्याएं भी रखी जिसका निवारण किया गया। बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि खेल कमिटी की बैठक आने वाले दिनों में जल्द ही अपना फैसला कर लिस्ट जारी करेगी। बैठक में मौजूद ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने डीजीपी अवस्थी को शुभकामनाये दी और बताया कि पहली बार ऐसा मौका है कि खेल पदोन्नति को लेकर टीम गठित की गई। खेल विभाग में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी बात डीजीपी से की जिसे उन्होंने तत्काल प्रभाव से हल किया।