दुर्ग । शहर के मध्य स्थित पांच जगहों पर हुई चोरी की घटना जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा शटर को उठाकर चोरी की गई
जिले के महिला थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड दुर्ग में गुरुवार की दरमियानी रात को मध्यानी ऑटो एवं उसके बाजू शैलेश ऑटो पार्ट्स सहित दुर्ग जिला चिकित्सालय के सामने मेडिकल कांप्लेक्स स्थित नवकार मेडिकल स्टोर जैन मेडिकल स्टोर सहित पांच जगह पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें चोरों को चार जगह कामयाबी मिली।
गौरतलब है कि मकर संक्रांति की ठंड का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, हैरान करने वाली बात यह है कि इन दुकानों के महज कुछ ही दूरी पर दुर्ग के एसपी कार्यालय परिसर मौजूद है।
चोरी की घटना में जिस तरह से 3 लोगों के द्वारा दुकान के शटर उठाकर घटना को अंजाम दिया गया उसमें मध्यानी ऑटो पार्ट्स से करीब 15,000, शैलेश ऑटो पार्ट से 17000 और वही दुर्ग जिला अस्पताल के सामने नवकार मेडिकल स्टोर से ढाई लाख रुपए चोरी किया गया नवकार मेडिकल स्टोर के संचालक ने बताया कि उसके सोयाबीन खेत का पेमेंट था जिसे वह अगली सुबह बैंक में जमा कराने वाला था पर उसे चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया
5 जगहों में चार जगह हुई चोरी में एक दुकान के शटर पर लगा था सेंटर लॉक ।
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला सहित क्राइम ब्रांच टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर विवेचना में जुट गई।
पुलिस के द्वारा तत्काल आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी गई है। घटीत घटना से पुलिस के गश्ती दल पर भी सवालिया निशान उठ रहा है।
इस पुरी घटना में जिस तरह से षटर को उठा कर चोरी की गई उसके साथ एक बात सामने आई कि जिस भी दुकान के शटर का मेन लॉक नहीं लगा था वही चोरी हुई और एकमात्र जैन मेडिकल स्टोर जहां षटर में मेन लॉक बीच का लॉक लगा था इसलिए वहां चोरी नहीं कर पाए