पाकिस्तान के मशहूर गायक और अभिनेता अली जफर एक बार फिर से यौन शोषण का आरोप झेल रहे हैं। अब उन पर पाकिस्तान की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट और ऐक्टिविस्ट लीना घानी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। लीना से पहले अली जफर पर पाकिस्तान की मशहूर गायिका और अभिनेत्री मीशा शफी ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया था।
अभिनेता के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए लीना घानी ने पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है। साथ ही उन्होंने अली जफर से 500 मिलियन रुपये के हर्जाने की मांग की है। लीना घानी ने उनके खिलाफ दर्ज मामले की शिकायत को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। साथ ही मामले की जानकारी भी दी है।
After years of personal and legal attacks by Mr. Zafar, I have decided to stand up for myself and fight back.
They said go to the courts. So I did. #metoo #TimesUp pic.twitter.com/XSRyaMuTLB
— leena #FreePalestine🇵🇸 (@Leena_Ghani) January 13, 2021
लीना घानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘कई सालों तक अली जफर के निजी और कानूनी हमलों के बाद मैंने अपने लिए खड़े होने और लड़ने का फैसला लिया है। करोड़ों महिलाओं की तरह पाकिस्तान मेरा घर है। जब हम अपने ही देश में यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाएं तब क्या हमारा शोषण किया जाना, हमारी छवि खराब किया जाना और झूठा बताया जाना ठीक है?’
उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स और अली जफर के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि नवंबर साल 2018 में अली जफर ने फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में लीना घानी, मीशा शफी, फरिहा अयूब, इफत ओमर, हसीमुज जमान खान, महान जाविद, अली गुल, हुमना रजा और सैयद फैजान रजा के खिलाफ साइबर क्राइम विंग में शिकायत दर्ज करवाई थी।
इसके बाद तब मीशा शफी ने अली जफर के खिलाफ कई बार यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं मीशा शफी ने उनपर दो अरब रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मीशा ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए 1 बिलियन रुपए और मानसिक यातना और पीड़ा के लिए 1 बिलियन रुपए की मांग की है। मीशा ने अदालत से अली जफर द्वारा उनके खिलाफ दिए गए बयानों को झूठा, दुर्भावनापूर्ण, मानहानि करने वाला और उनकी प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने वाला घोषित करने के लिए भी कहा था।
आपको बता दें कि अली जफर पाकिस्तान के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म तेरे बिन लादेन से की थी। इसके बाद वह मेरे ब्रदर की दुल्हन, लंदन पेरिस, न्यूयॉर्क, टोटल सियाप्पा और डियर जिंदगी में नजर आए थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए गाने भी आए हैं।