राज्य सरकार ने 308 दिनों की छुट्टियों के बाद अब स्कूल लगाने का फैसला दे दिया है। हालांकि यह निर्णय केवल 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए लिया गया है। इसके लिए कक्षाओं को सेनेटाइज करने का काम भी शुरू हो गया है। राजस्थान सरकार के आदेश के मुताबिक राज्य में 18 जनवरी से 9 वीं से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं का संचालन नियमित होगा, वहीं मई में परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।
विदित है कि कोरोना की वजह से देश के सभी राज्यों में 15 मार्च से स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई थी। इसमें राजस्थान भी शामिल था, जिसके बाद पिछले महीने बच्चों को मार्गदर्शन के लिए ही स्कूल आने की अनुमति दी गई। यह पहला मौका है जब 18 जनवरी से नियमित रूप से स्कूल शुरू करने की अनुमति दी गई है। राज्यभर में करीब 40 लाख बच्चों को अब स्कूल जाने का अवसर मिलेगा, जो कक्षा 9 से 12 वीं क्लास के हैं। इनमें से 21 लाख स्टूडेंट्स की तो 15 मई से परीक्षा शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार ने 40 फीसदी कोर्स कम कर दिया है, जबकि छुट्टियां इससे भी अधिक हो गई हैं।