रायपुर। पुलिस ने लाखों रूपये के चोरी की लोहे के सामान के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत सोनडोंगरी स्थित दो यार्ड में भारी मात्रा में चोरी की लोहे की छड़, एंगल एवं लोहे का अन्य सामान डम्प कर छिपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आश्वयक दिशा निर्देश दिये गये।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया जाकर स्वयं टीम को नेतृत्व करते हुये थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत सोनडोंगरी स्थित दोनों यार्ड में रेड कार्यवाही किया गया। दोनों यार्ड में भारी मात्रा में लोहे के विभिन्न एम.एम. वाले छड़, पाईप, तार एवं अन्य सामान रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों यार्ड में उपस्थित व्यक्ति जमील अहमद एवं रविन्दर सिंह से उक्त सामानों के संबंध में वैध दस्तावेज/कागजात प्रस्तुत करने कहने पर दोनों के द्वारा सामानों के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज/कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
पूछताछ में दोनों व्यक्तियों द्वारा उक्त लोहे के सामानों को चोरी का होना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी जमील अहमद के कब्जे से यार्ड से 5.5 मि. टन लोहे के विभिन्न एम.एम. वाले छड़, एंगल, चैनल एवं जाली तार जुमला कीमती लगभग 1,10,000/- रूपये तथा रविन्दर सिंह के कब्जे से यार्ड से 5.840 मि. टन लोहे के विभिन्न एम.एम. वाले छड़, पाईप, एच बी तार, क्वाईल तार एवं जी आई तार जुमला कीमती लगभग 1,16,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में धारा 41(1$4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. जमील अहमद पिता एस.एम. कलीम उम्र 49 साल निवासी धनलक्ष्मी नगर भनपुरी खमतराई रायपुर। 2. रविन्दर सिंह पिता स्व0 राजन सिंह उम्र 50 साल निवासी एम आई जी 76 फेस 01 कबीर नगर रायपुर।