रायपुर। प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों का उपचार जारी है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसे लेकर जंग जारी है। कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने के लिए वैक्सीनेशन कार्य कल से शुरू होगा। राजधानी में सबसे पहले आंबेडकर अस्पताल के वार्ड बॉय रामप्रसाद को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इस सूची में डाॅ. राजेंद्र परगनिहा, सिविल सर्जन डाॅ. पीके गुप्ता व एम्स डायरेक्टर डाॅ. नितिन एम नागरकर का नाम भी वैक्सीनेशन सूची में पहला है।
5 हजार टीके
प्रदेश के 99 टीकाकरण केंद्रों से वैक्सीनेशन प्रोग्राम लांच किया जा रहा है। पहले दिन 5 हजार से ज्यादा टीके लगाए जाएंगे।
99 केंद्र होंगे
प्रदेश के 99 टीकाकरण केंद्रों से वैक्सीन लगाई लाएगी। बूथ में वैक्सीन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी।
ये कॉलेज जुड़ेंगे
रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज और जगदलपुर के महारानी मेडिकल कॉलेज में इस इवेंट से जुड़ेंगे इसके लिए सेटअप बनाया गया है।
यहां ज्यादा बूथ
लांचिंग 99 जगहों में होगा, उनमें बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा 23, दुर्ग में 21 बिलासपुर में 19 बूथ से लांचिंग हो रही है।