मुंबई। महाराष्ट्र में पांचवीं कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल 27 जनवरी से खुलेंगे। इस बात की जानकारी सूबे की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया है कि पांचवीं कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 27 जनवरी से फिर से स्कूलों को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री ने 5वीं से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सहमति दी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के दौरान बच्चों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि पांचवीं से लेकर आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं को 27 जनवरी से सभी सावधानियों के साथ खोला जाएगा। गौरतलब है कि वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से स्कूलों को पिछले साल मार्च से ही बंद कर दिया गया था। तब से छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। कई राज्यों में पांचवीं से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को पहले ही खोल दिया है। जबकि, कई राज्य अब धीरे-धीरे प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्कूलों को कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों के तहत खोल रहे हैं।