जयपुर। शहर के प्रताप नगर इलाके में 11 जनवरी को डेयरी कलेक्शन एजेंट राजेश सैनी से हुई लाखों रुपए की लूट का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया। वारदात में शामिल गिरोह के छह बदमाशों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बदमाश अब भी फरार है। जिनकी तलाश जारी है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में 5.14 लाख रुपए और वारदात में प्रयुक्त एक कार को बरामद कर लिया है।
जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि लूट की यह वारदात प्रताप नगर सेक्टर 10 में डेयरी बूथ संचालक खेमचंद के बेटे भरत टेकवानी ने अपने दोस्त गोलू और उसके परिचित साथियों की मदद से करीब तीन-चार दिन पहले रची थी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लॉकडाउन लगने से सभी बदमाशों के पास कोई काम नहीं था। मौज मस्ती और बुरे शौक की वजह से सभी आर्थिक तंगी से परेशान हो रहे थे।