कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी हैl एम्स के निर्देशक डॉ. गुलेरिया ने करोना का टीका लिया हैl कोरोनावायरस कई महीनों से सभी को परेशान कर रहा हैl अब कोरोना-19 की वैक्सिन आ गई है और हर कोई खुश हैl कुछ महीने में सभी का टीकाकरण हो जाएगाl कई महीनों के संघर्ष के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस की वैक्सिन बनाने में सफलता पाई हैl एम्स के निर्देशक डॉ. संदीप गुलेरिया ने भी एम्स में वैक्सिन का टीका लगवाया हैl
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने इसकी सराहना की और उन्होंने लिखा कि वह अब इंतजार नहीं कर पा रही हैंl वीडियो में डॉ. संदीप गुलेरिया को टीका लगाया जा रहा हैl वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा,’ बहुत बढ़ियाl इंतजार नहीं हो रहाl’ इसके पहले लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के हीरो इयान मैक्लेन को कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया था, जिसकी शुरुआत इस महीने से की जा रही हैl वैक्सीन लगने के बाद उन्होंने बताया कि वह खुशनसीब और अच्छा महसूस कर रहे हैंl उनके अलावा और भी कई कलाकारों को यह टीका लगाया गया हैl
Wonderful!! Can’t wait 🙏 https://t.co/4vriCefEUr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 16, 2021
कोरोनावायरस के टीका के दो डोज लगाए जा रहे हैं और उन्हें 21 दिनों के अंतराल में दिया जा रहा हैl कई लोगों की तरह कंगना रनोट भी टीकाकरण से खुश हैl कंगना ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि वह मणिकर्णिका फिल्म का सीक्वल बनाने वाली है और इस फिल्म का नाम मणिकर्णिका रिटर्न ऑफ द दिद्दा होगाl घोषणा के बाद बुक के लेखक ने कंगना पर नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगायाl
हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झाँसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया. ले कर आ रहे हैं @KamalJain_TheKJ और मैं, #ManikarnikaReturns: The Legend of Didda 🙏 pic.twitter.com/sgrqkqilj6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 14, 2021
कंगना रनोट कमल जैन के साथ यह फिल्म बनाएंगीl वह जल्द थलैवी फिल्म में भी नजर आएंगीl इसके अलावा वह फिल्म तेजस और धाकड़ में भी होंगी। कंगना रनोट बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl