जमुई के मलयपुर मुख्य मार्ग पर सतगामा के पास एक कार और मार्शल में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें जमुई के DPO बाल-बाल बचे। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। शिक्षा विभाग के माध्यमिक DPO रमेश प्रसाद पासवान इसमें जख्मी हो गए हैं। वे अपनी गाड़ी से आवास जा रहे थे, जहां बीच में ही एक बेलगाम मार्शल ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद DPO और गाड़ी के ड्राइवर उतरे और मार्शल चालक की जमकर पिटाई कर दी। रमेश प्रसाद पासवान ने बताया कि ड्राइवर नशे में धुत्त था इसलिए शिकायत नहीं दर्ज की।