दुर्ग शहर में आयोजित राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम के तहत गांधी चौक में स्थित प्रभु श्री राम मंदिर मे आयोजित महा आरती में सम्मिलित हुई – राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे
राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम से देश के करोड़ों देशवासी आपस में भावनात्मक रूप से जुड़ जाएंगे – राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय
दुर्ग@नसीम फारूकी, राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम के तहत अयोध्या में चल भव्य मंदिर निर्माण से सम्पूर्ण भारत के हिन्दू धर्म वलंबी को जोड़ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मंदिर निर्माण को लेकर समर्पण निधि के किए सुबह प्रभात फेरी तो शाम को महाआरती आयोजित कर लोगो को जागृत किया जा रहा है इसी कड़ी में कल दुर्ग शहर में भी विभिन्न स्थानों में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की महा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दुर्ग मुख्य रूप से शहर के प्रमुख राम मंदिर गांधी चौक में महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दुर्ग शहर प्रदेश से भी सभी लोगो कि मंदिर निर्माण में सहभागिता को लेकर राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय भी महाआरती में शामिल हुई व मार्केट में घूमकर व्यवसायियों तथा लोगो से यथासंभव योगदान कि अपील किया ,इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी ,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा चैनसुख भट्टर,कांति लाल जैन,जिला मंत्री संतोष सोनी भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन राम मंदिर अध्यक्ष श्याम शर्मा सम्मिलित हुए।
महा आरती में शामिल होने के बाद राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के मंदिर निर्माण में जुड़ना सौभाग्य की बात कहते हुए कहा कि राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है जहां सुबह के समय शहर के गली मोहल्ले के विभिन्न स्थानों में प्रभात फेरिया निकाली जा रही है तो शाम प्रत्येक वार्डो के चौक चौराहों मे महाआरती कर प्रभु श्रीराम जी के चरणों में अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे है जिसमें बड़ी उत्साह के साथ महिलाएं बुजुर्ग युवा एवं बच्चे शामिल हो रहे हैं और पूरा शहर राम नाम के जाप से गूंजने लगे है इस प्रकार सभी ओर भक्तिमय वातारण निर्मित हो रहा है जो वर्तमान दौर में बहुत शुभ संकेत है उन्होंने राम जी के चरणों में आस्था रखने वाले सभी लोगो से अपील किया कि मंदिर निर्माण संस्था से जुड़े जन समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने अपना योगदान देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और पुण्य के भागी बने और इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से करोड़ों राम भक्तों का आपस में भावनात्मक रूप से जुड़ाव बनी रहे।
महाआरती कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कांतिलाल जैन संतोष सिंह संजय सिंह दीपक चोपड़ा मनोज टावरी नरेश तेजवानी संदीप जैन विजय ताम्रकार गौरव शर्मा तेखन सिन्हा, गौरव शर्मा प्रशांत जोशी जवाहर जैन वरुण जोशी अभिषेक कश्यप राकेश महोबिया भीम जैन पिंकी जैन पवन कसेर,नंद कसेर,राकेश तिवारी,आशीष गुप्ता,मनीष कुमार,कमलेश कुमार,निर्मल बोथरा सहित बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।