यातायात पुलिस दुर्ग 18 जनवरी से कर रही है सड़क सुरक्षा माह का आयोज
भिलाई। यातायात पुलिस दुर् भिलाई द्वारा प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता रहा था। इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक रखा गया है। इस दौरान प्रतिदिन नियमित रुप से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ साथ यह प्रयास किया जावेगा कि आम नागरिकों की इसमें अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाये। यातायात माह का मुख्य केन्द्र बिन्दु *सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र गुरूद्वारा तिराहा, नेहरू नगर भिलाई* होगा। उक्त परिसर में दिनांक 18 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11बजे विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। इस दौरान यातायात से संबंधित प्रदर्शनी आम नागरिकों हेतु प्रारंभ की जाएगी, जो अनवरत् 31 दिवस तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। चूंकि उक्त माह का आयोजन आम नागरिकों के हितार्थ एवं यातायात नियमों के प्रचार प्रसार व सड़क दुर्घटना से सुरक्षा हेतु किया जा रहा है, अतः इस दौरान हेलमेट रैली पुलिस लाईन दुर्ग से छावनी थाना पावर हाउस तक एवं नुक्कड नाटक तथा दुर्ग-भिलाई के चौक चौराहे में स्क्रीन पर यातायात के नियमो की जानकारी एवं अंजोर रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। सडक सुरक्षा माह के दौरान जिले के ब्लैक स्पॉट/ग्रे-स्पॉट में सुधार कार्य हेतु सडक सुरक्षा समिति एवं यातायात निरीक्षक के द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण कर भविष्य में होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुधार कार्य प्रारंभ किया जावेगा। इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए *रंगोली, पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल* किया जा रहा है। जो छात्र/छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनेगें वे अपने बनाये हुए रंगोली, पेंटिंग, स्लोगन को *यातायात व्हाट्सप नंबर-9479192029* में भेजेगें सभी प्रतियोगिता में 3 छात्र/छात्राओं को समापन के दौरान दुर्ग पुलिस द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।
इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस दुर्ग प्रतिवर्ष टैफिक कार्ड शिविर का आयोजन किया जाता था परंतु इस वर्ष टैफिक कार्ड की जगह यलो कार्ड शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं सड़क सुरक्षा माह के बाद भी यह कार्य यातायात कार्यालय गुरूद्वारा चौक में निरंतर जारी रहेगा। वाहन चालक द्वारा स्मार्ट यलो कार्ड रखने से मूल दस्तावेज (आरसी बुक, वाहन का बीमा, लायसेंस) रखने की समस्या समाप्त हो जावेगी। *स्मार्ट यलो कार्ड बनाने के लिये 7869696100 इस नंबर* पर अपने वाहन के बीमा रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लायसेंस पर फोटो व्हाट्सप कर इस सुविधा का लाभ ले सकते है। 19 जनवरी को यातायात बूथ एवं जिंगल सेवा का सिरसा गेट चौक में शुभारंभ किया जायेगा। *उपरोक्त के अतिरिक्त माह में निम्न सूची अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।*