कोरोना वायरस की वजह से देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आज भी ताले जड़े हुए हैं। ऐसे में वर्चुअल माध्यम से पढ़ाई की अनुमति प्रदान की गई थी, ताकि शैक्षणिक गतिविधियों पर विराम ना लगे, लेकिन इससे छात्र-छात्राओं को समझने में दिक्कत आने लगी। इसका फायदा अंबाला कैंट के एक शिक्षक ने उठाया और पीजी की तीन छात्राओं को एक्सट्रा क्लास के लिए बुलाने लगा। छात्राओं के मुताबिक शिक्षक की नीयत पहले से ही खराब थी, इसका अंदाजा उन्हें नहीं था। जब तीनों छात्राएं एक्सट्रा क्लास के लिए पहुंची, तो शिक्षक ने गुरु-शिष्य की मर्यादा को ताक पर रख दिया।
पूरा मामला हरियाणा के अंबाला जिले के पीजी काॅलेज का है। कॉलेज छात्राओं ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। वहीं आरोपी शिक्षक ने जांच कमेटी के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। आरोप लगाए हैं कि कमेटी के सदस्यों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द कहे।
मिली जानकारी के अनुसार, पीजी कॉलेज में एक ही क्लास में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक उन्हें गलत ढंग से छूता है और व्हाट्सऐप पर तरह-तरह के मैसेज भेजता है। एक्सट्रा क्लास लगाने के लिए बुलाता है। छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल को शिकायत दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रिंसिपल ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी भी नहीं थी कि आरोपी शिक्षक ने कमेटी के खिलाफ ही थाने में शिकायत दे दी।
अब पूरा मामला छावनी के सदर थाने में पहुंच गया। जांच कमेटी के चारों सदस्यों को थाने बुलाकर करीब तीन घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ में जांच कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आरोप लगाने वाले शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत है, जिसकी वे जांच कर रहे हैं। जांच कमेटी ने छात्राओं की शिकायत की कॉपी भी पुलिस को सौंप दी है।