नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. लेकिन इस बीच कई लोगों में वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है. इनमें से तीन लोगों अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
इससे पहले दिल्ली में 52 हेल्य वर्कर्स को टीका लगने के बाद दिक्कत होने की खबर आई थी. इनमें से कुछ को एलर्जी की शिकायत हुई तो कुछ को घबराहट हुई. इनमें से एक वर्कट को AEFI सेंटर भेजने की नौबत आई थी. फिलहाल, आज कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 17,072 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.देश में अबतक कुल 224,301 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
इस मसले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को प्रतिकूल प्रभाव के 5ा मामूली केस सामने आए, जिनमें कुछ को मामूली परेशानी हुई. हालांकि, एक केस थोड़ा गंभीर या. उस टाटा को एम्स में भर्ती कटाया गया है. जिस हेल्यकेयट वर्कट को एडमिट कटाया गया है, उसकी उम्र 22 साल हे औट वह सिक्योरिटी में काम कटता हे. कुल मिलाकट सिर्फ एक को ही अस्पताल में भर्ती कटाना पड़ा. बाकी 5ा कोयोड़ी देट के निटीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई.