रायपुर। छत्तीसगढ़ का आगामी बजट फरवरी के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है। इससे पहले बजट की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रियों से उनके विभागीय कार्यों, मांग, अनुदान, क्रियान्वयन सहित तमाम पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की खामी ना रह जाए।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा के लिए मंत्री प्रेमसाय सिंह, शिव डहरिया और मोहम्मद अकबर को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले शनिवार को महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया से सम्बंधित विभागों पर चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की। सीएम और मंत्री के बीच इस साल बच्चों के लिए अलग से बजट बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई है। आंगनबाड़ी में रिक्त पद और भवनों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। वहीं समाज कल्याण विभाग से जुड़े लोगों के लिए काम किए जाने पर हुई।
मंत्री गुरु रुद्रकुमार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग की बजट तैयारियों की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने इन दोनों विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर गहन चर्चा करते हुए प्रदेश की जनता को स्वच्छ पेयजल और ग्राम उद्योग को रोजगार से जोड़ते हुए काम करने की बात कही है।