रायपुर। राजधानी में ऑनलाइन ठगी का मामला बड़ते ही जा रहा है। शातिर बदमाशो ने बीमा कंपनी का अधिकारी बताकर एक सेवानिवृत बुजुर्ग से ढाई लाख रूपए ठग लिए। बदमाश पीएफ दिलाने के नाम पर बुजुर्ग झांसा दिलाते रहे। फिर पेन कार्ड, अकाउंट नंबर मांग लिए। कभी टैक्स के नाम पर तो कभी रजिट्रेशन के नाम पर अलग किस्तों में पैसे जमा करा लिए जब पीएफ का पैसा नहीं मिला तो पेंशनधारी बुर्जुग ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
लगातार बनाते रहे बात
पीएफ की रकम देने के नाम पर कभी प्रोसेसिंग, कभी रजिस्ट्रेशन को कभी टैक्स के नाम पर रुपए मांगे शुरू किए गए। बातों-बातों में ठगों ने बुजुर्ग को भरोसे में लेकर उनके खाते की डिटेल, पैन नंबर वगैरह ले लिए। बातों में आकर ठगों के खातों में रुपए जमा करा दिए। अलग-अलग किश्तों में कुल 2 लाख 58 हजार रुपए जमा कराए गए। पीएफ नहीं मिलने पर बुजुर्ग को शक हुआ और थाना में इसकी शिकयत दर्ज कराई है।