बालोद। जिले के गिधाली स्थित जी.एस. पोल्ट्रीफार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोकने 1 किलोमीटर दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म व ग्रामीणों द्वारा पाल रहे मुर्गे मुर्गियों और कबूतरों को नष्टीकरण के लिए चिन्हांकित किया गया। जिनमें 175 देशी मुर्गे मुर्गिया, 32 कबूतर व छत्तीसगढ़ पोल्ट्री फार्म के 10हजार 5 सौ मुर्गियां चिन्हांकित है, जिसके तहत जेसीबी से गड्ढा खोदवा छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर व जिला सहित क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी में गिधाली स्थित छत्तीसगढ़ पोल्ट्री फार्म के 10 हजार 5 सौ कुटकुट को नष्टीकरण किए जा रहें।
देखे वीडियो
छत्तीसगढ़ : bird flue का डर इस कदर… मारे गए 10 हजार 5 सौ मुर्गियां और 32 कबूतर… देखे वीडियो pic.twitter.com/T23MSn5D12
— grandnews.in (@grandnewsindia) January 17, 2021