नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 270+ रन बना लिए हैं। शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 7वें विकेट के लिए 90+ रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। यह 2 साल में सातवें विकेट के लिए भारत की पहली 50 से ज्यादा रन की साझेदारी है।
इससे पहले जनवरी, 2019 में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 7वें विकेट के लिए 204 रन की पार्टनरशिप की थी। यह चौथे टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस लिहाज से टीम इंडिया अब भी 90+ रन पीछे है।
हेजलवुड ने पंत को आउट किया
जोश हेजलवुड ने ऋषभ पंत को आउट कर टीम इंडिया को 6वां झटका दिया। पंत का कैच कैमरून ग्रीन ने लिया। वे 23 रन बनाकर आउट हुए। हेजलवुड का यह आज का दूसरा और इस टेस्ट का तीसरा विकेट रहा।
स्टार्क और हेजलवुड को 1-1 विकेट
लंच के बाद पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वे 38 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। वे 37 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे और मयंक ने चौथे विकेट के लिए 97 गेंदों पर 39 रन की पार्टनरशिप की।
Cameron Green said he's never been a gully fielder … well, he's not getting out of there any time soon!
Live #AUSvIND: https://t.co/IzttOVtrUu pic.twitter.com/mdIo6lDGYp
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2021
Steve Smith juggles a hot chance at slip – and Australia have five Indian wickets! #OhWhatAFeeling@Toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/o93PJXA8BM
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2021
रहाणे-पुजारा के बीच 45 रन की पार्टनरशिप
इससे पहले जोश हेजलवुड ने भारत को तीसरे दिन का पहला झटका दिया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (25 रन) को टिम पेन के हाथों कैच कराया। पुजारा और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप हुई।
एशिया से बाहर पुजारा-रहाणे का खराब रिकॉर्ड
एशिया से बाहर 18 इनिंग्स में पुजारा और रहाणे के बीच औसतन 25.22 रन की साझेदारी हुई है। एशिया से बाहर इन दोनों ने सिर्फ एक बार 50+ रन की पार्टनरशिप की है। एडिलेड में 2018/19 में उन्होंने 87 रन की पार्टनरशिप की थी। एशिया में 15 पारियों में इन दोनों के बीच औसतन 65.42 रन की पार्टनरशिप हुई। इसमें 4 शतकीय साझेदारी भी शामिल है।
एशिया से बाहर | एशिया में |
रहाणे-पुजारा ने 25.22 की औसत से रन बनाए | रहाणे-पुजारा ने 65.42 की औसत से रन बनाए |
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही
ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण धुल गया था। दूसरे दिन टी-टाइम के बाद का खेल नहीं हो सका। भारत ने दूसरे दिन 2 विकेट पर 62 रन बनाए थे। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 11 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था।
ओपनर शुभमन गिल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 60 रन के स्कोर पर लगा। रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर नाथन लियोन की बॉल पर मिचेल स्टार्क ने उनका कैच लिया। लियोन का यह 100वां टेस्ट मैच है।
डेब्यू टेस्ट में नटराजन और वॉशिंगटन को 3-3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 204 बॉल पर सबसे ज्यादा 108 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा। उनके अलावा कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरून ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन की पारी खेली। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 3-3 विकेट लिए। पेसर शार्दूल ठाकुर को भी 3 विकेट मिले।
भारत को लगातार 3 ओवर में 3 सफलता
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टिम पेन और कैमरून ग्रीन ने तेज शुरुआत दी और दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप हुई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311 रन पर 5 विकेट ही था, लेकिन टीम ने आखिरी 58 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए और 369 रन पर सिमट गई।
कप्तान टिम पेन फिफ्टी लगाकर आउट
कप्तान टिम पेन (50) टेस्ट करियर की 9वीं फिफ्टी लगाकर आउट हुए। शार्दूल ठाकुर की बॉल पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। कैमरून ग्रीन 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया। 8वें विकेट के तौर पर पैट कमिंस आउट हुए। शार्दूल ने उन्हें LBW किया।
वॉर्नर पहले ही ओवर में आउट
पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। ओपनर डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। दूसरा झटका शार्दूल ठाकुर ने अपने पहले और मैच के 9वें ओवर में दिया। उन्होंने ओपनर मार्कस हैरिस (5) को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद स्टीव स्मिथ ने लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। हालांकि, डेब्यूटेंट वॉशिंगटन ने करियर का पहला विकेट लेते हुए जोड़ी तोड़ दी। उन्होंने स्मिथ को 36 रन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।