प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देश के अलग-अगल हिस्सों से केवड़िया पहुुंचने वाली आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों के माध्यम से स्टेचू आॅफ यूनिटी को देखने जाने वालों को सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ने के लिए जोर लगाया था, अब वक्त है कि पूरा देश सरदार पटेल से जुडें, इसलिए ट्रेनों के माध्यम से यह सुविधा देने का प्रयास किया गया है।
सरदार पटेल ने देश को जोड़ा और भारतीय रेल सरदार पटेल की प्रतिमा को देश से जोड़ने जा रही है: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल pic.twitter.com/2Z6qpzciBW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2021
ये 8 ट्रेनें शुरू की जा रहीं
- केवडिया-वाराणसी महामना एक्सप्रेस (वीकली)
- दादर-केवडिया एक्सप्रेस (डेली)
- अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस (डेली)
- निजामुद्दीन-केवडिया संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (हफ्ते में 2 दिन)
- केवडिया-रीवा एक्सप्रेस (वीकली)
- चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस (वीकली)
- प्रतापनगर-केवडिया मेमू (डेली)
- केवडिया-प्रतापनगर मेमू (डेली)