बलरामपुर। सुने मकान में लाखों के ज्वेलरी और नगद रूपए पार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा है। चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिरी से पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार से आए कुछ लोग घूम-घूम कर काम कर रहे है। पुलिस ने घेरा बंदी कर कड़ाई से पूछ ताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी संजय शांडिल्य उम्र 38 वर्ष ग्राम करजी निवासी ने 15 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि परिवार के साथ किराये के मकान पर नवकी में रहता है, वह अपने गांव गया हुआ था। उसके घर से कुछ अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर पेटी में रखे ढाई लाख नगद, मगलसूत्र कीमती 42 हज़ार 350 और चांदी के जेवर 28 हज़ार 500 चोरी कर ले गए है।
अंबिकापुर खरसिया नाका क्षेत्र में बिहार से आये घूम घूम कर काम करने वाले लोग आये हैं, पुलिस की टीम ने अंबिकापुर पहुंचकर खरसिया नाका क्षेत्र में घेराबंदी कर बिहार से आकर तंबू में रह रहे खैरवार लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों में रामू खेरवार पिता हरशुलित खैरवार उम्र 20 वर्ष निवासी जहानाबाद बिहार क्रोध पिता शक्ति खेरवार उम्र 19 वर्ष निवासी मलिनगर जिला रोहतास बिहार व एक अन्य नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के रकम 11 हज़ार 200 चांदी का पायल दो नग चांदी की बिछिया 1 नग चोरी करने व ताला तोड़ने का के लोहे का 2 सब्बल को जब्त किया गया है उनके पेश किया गया पकड़े गए