अप्रैल से बीएसपी के फ्लाईओवर पर दौड़ सकेंगे भारी वाहन
भिलाई। बीएसपी के भारी वाहनों के लिए 73.11 करोड़ की लागत से बनाए गए ओवर ब्रिज के विवाद का निपटारा हो गया है। विवाद निपटने के बाद बीएसपी प्रबंधन ओवर ब्रिज से जुड़े अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने में जुट गया है। प्रबंधन की योजना निर्माण को पूरा कर ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द भारी वाहनों के लिए खोलनेे की है। ताकि टाउनशिप में इन वाहनों के ट्रैफिक प्रेशर को खत्म किया जा सके।
बीएसपी में चलने वाले भारी वाहनों को बोरिया गेट से मेन गेट होते हुए इक्विपमेंट चौक से खुर्सीपार रेलवे फाटक होते हुए रायपुर नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाता है। इस मार्ग का इस्तेमाल अधिकारी कर्मचारी प्लांट आने जाने के लिए करते हैं। जिसके कारण पाली छूटने के समय हमेशा ही मार्ग पर हादसे की आशंका बनी रहती है।
इसे ध्यान में रखते हुए बीएसपी प्रबंधन ने प्लांट के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना के तहत इस मार्ग में भट्टी थाने के सामने से इक्विपमेंट चौक के ऊपर से ओवर
ब्रिज का निर्माण कराया गया। अप्रैल माह से इसे शुरू करने की तैयारी प्रबंधन कर रही है। इससे कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी।
ज्ञात हो कि फ्लाई ओवर निर्माण का भूमि पूजन 22 दिसंबर 2010 को बीएसपी के तत्कालीन एमडी आरपी सिंह ने किया। निविदा शर्तों के मुताबिक निर्माण कार्य को 13 जुलाई 2012 तक पूरा होना था। इस बीच 20 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा स्लैब भरभरा कर गिर गया। इससे पूरा प्रोजेक्ट तकरीबन एक साल देर हो गया।
एजेंसी द्वारा प्रोजेक्ट को समय पर पूरा नहीं करनी और दो अन्य प्रस्तावित ब्रिज का निर्माण समय पर शुरू नहीं करने को लेकर बीएसपी प्रबंधन के साथ विवाद हो गया। प्रबंधन ने एजेंसी का न केवल भुगतान रोका बल्कि 3 करोड रुपए जुर्माना लगा दिया। नाराज एजेंसी ने कोर्ट की शरण ले ली। फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं हुआ। कोर्ट ने मामले का निपटारा करने के लिए तो आर्बिट्रेटर नियुक्त कर दिया। सेल की ओर से अधिकारी और निर्माण एजेंसी की ओर से एक अफसर और एक कानूनी जानकार अधिवक्ता को शामिल किया गया। लंबे विचार-विमर्श के बाद दोनों ही पक्ष मामले को निपटाने में सहमत हुए और फ्लाईओवर के इस्तेमाल का मार्ग प्रशस्त हुआ। निर्माण एजेंसी के साथ विवाद का निपटारा होने पर बीएसपी प्रबंधन ने फ्लाईओवर के इस्तेमाल की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। भट्टी थाने के सामने सड़क निर्माण जो अब तक अधूरा है, उसे पूरा करने की तैयारी की जा रही है। बोरिया गेट में हाई मास्ट लाइट और खुर्सीपार गेट तक की पूरी दूरी तक लाइट की व्यवस्था की जाएगी। लोगों को भी इससे राहत मिलेगी।
भारी वाहनों के लिए बोरिया गेट के सामने चाइना मार्केट के पीछे खाली जगह को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है पार्किंग स्थल का सीमेंटीकरण, भट्टी थाना के सामने सड़क निर्माण और पार्किंग स्थल में रेस्ट रूम का निर्माण कार्य शुरू करने बीते सप्ताह ईडी प्रोजेक्ट एके भट्टा, ईडी पीएंडए एसके दुबे ने भूमि पूजन कर निर्माण को शुरू कराया। बोरिया गेट से खुर्सीपार गेट होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसपी के करीब 400 भारी वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। फ्लाईओवर शुरू होने के बाद भारी वाहन मेन गेट से इक्विपमेंट चौक होते हुए गुजरने की बजाए भट्टी थाना के सामने से फ्लाईओवर होते हुए इक्विपमेंट चौक से आगे खुर्सीपार गेट आने जाने लगेंगे। ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए इस नए फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जा रहा था।