जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य का होना आवश्यक-शोरी
तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे कुरिष्टीकुर
कांकेर। ग्राम कुरिष्टीकुर में आयोजित ग्रामीण स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने जीवन में खेलों के महत्व एवं उपयोगिता को बताते हुए कहा कि खेल से बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त किया जा सकता है।
जिसमें खिलाड़ी की गतिशीलता व आत्म निर्भरता हो। क्योंकि बिना लक्ष्य साधे कोई भी खिलाड़ी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकता है, उसी प्रकार जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य का होना आवश्यक है। कुरिष्टीकुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे संसदीय सचिव का ग्रामीणजनों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा क्षेत्र के विकास के संबंध में विभिन्न मांग पत्र सौपा। जिस पर विधायक एवं संसदीय सचिव शोरी ने कहा कि सभी लोगों की सहभागिता से ही क्षेत्र का विकास होगा, उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों के बीच परस्पर आपसी मेल भाव और सौहाद्र का वातावरण निर्मित होता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, जनपद उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, कांकेर सरपंच संघ अध्यक्ष प्यार सिंह मण्डावी, सरपंच अशोक कचलाम, जनपद सदस्य तामेश्वरी हिचामी, हेमलता कवाची, महेन्द्र यादव, छेदू मण्डावी, मन्नू कांगे, धर्मेन्द्र पोटाई, नारायण गावड़े, दीपक कोड़ोपी, राजेन्द्र कोमरा, जीत कवाची, सावित्री सलाम, हेमंत बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।