दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस को सोमवार को अहम कामयाबी मिली. पुलिस के लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 लाख के 4 ईनामी नक्सली सहित कुल 8 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ गए.
समर्पित नक्सलियों में 2 लाख का ईनामी प्लाटून नम्बर 13 का सदस्य सुरेश ओयामी, 1 लाख की ईनामी एलओएस सदस्य जोगी माड़वी, 1 लाख का ईनामी मिरतुर एलओएस सदस्य प्रदीप कोवासी, एक लाख ईनामी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर सूले कवासी के साथ माटा कोवासी, मिलिशिया सदस्य बावन कोवासी, सीएनएम सदस्य सन्नू कवासी और भूमकाल मिलिशिया सदस्य लच्छू ताती शामिल हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर किया. सभी को प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.