बीजापुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत जिले के युवाओं को जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज बीजापुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र में स्माॅल पाॅल्ट्री फार्मर, मशरूम ग्रोवर, वेजिटेबल कोप कल्टीवेशन, डेयरी फार्मर, एनिमल हेल्थ वर्कर, बैम्बु हैण्डीक्राफ्ट, फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल, मेशन, डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, टू एण्ड थ्री व्हीलर सर्विसिंग, प्लम्बर जनरल, असिस्टेंट मेनुअल आर्क वेल्डर, असिस्टेंट कारपेंटर, हेण्ड रोल्ड अगरबत्ती में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिले के युवा जो कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है।
वे 5 फरवरी 2021 तक इच्छुक युवा कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर कक्ष क्रमांक 42 डी-19 जिला कलेक्ट्रेट में संपर्क कर सकते है। इच्छुक युवा दिये गये मो. नम्बर 7587472823, 6261763618 तथा मो. 7828687407 में भी संपर्क कर अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाईल नम्बर, पता, कोर्स का नाम एवं शैक्षणिक योग्यता लिखकर व्हाट्सअप या एसएमएस द्वारा भी आवेदन कर सकते है। यह प्रशिक्षण 4 माह का है तथा युवाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।