यमुनानगर में सोमवार को बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि घर से दुकान पर आए एक लक्कड़ कारोबारी के सिर पर कार से उतरते ही किसी भारी चीज से हमला कर दिया गया। इसके बाद बदमाश उससे बैग छीन ले गए। बैग में 9 लाख 50 हजार रुपए थे। घायल आढ़ती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खजुरी निवासी ओमवीर सिंह की मित्तल पेट्रोल पंप के पास निवारक टिंबर के नाम से दुकान है। वह लकड़ी की खरीद-फरोख्त का काम करता है। सोमवार सुबह वह गांव से कार में सवार होकर दुकान पर आया था। तभी गाड़ी से उतरते ही पीछे से बदमाशों ने सिर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया। इससे ओमवीर नीचे गिर पड़ा। इतने में बदमाश उनका बैग लेकर भाग निकले। ओमवीर सिंह ने बताया कि बैग में साढ़े नौ लाख रुपए, पर्चियां और ATM कार्ड थे।
उधर, वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पास में ही रेलवे लाइन पर ओमवीर सिंह के ATM कार्ड और पर्ची पड़ी मिली। वहीं घटना की सूचना मिलते ही लकड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान शुभम राणा भी आढ़ती ओमवीर से मिलने पहुंचे।