सैफ अली खान अभिनीत पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘तांडव’ अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई है। इस वेब सीरीज पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वेब सीरीज का विरोध कर रहे हैं। वहीं, भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसे बैन करने की मांग जी की है। इस संबंध में उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व अमेजन कंपनी को भी पत्र लिखा है। उन्होंने चेतावनी दी है, अगर तत्काल ओटीटी प्लेटफाॅर्म से तांडव को नहीं हटाया, तो अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा।
दरअसल, सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि एक्टर जीशान अयूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं। ‘तांडव’ के इस सीन लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर बायकाट तांडव भी ट्रेंड कर रहा है।
यह वह पत्र है, जो चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर काे लिखा है।
यह वह पत्र है, जो चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर काे लिखा है।
एक बार फिर विवादों में ओटीटी प्लेटफॉर्म
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, हमेशा से ही हिंदू देवी देवताओं को लेकर मजाक उड़ाया जाता है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। उनसे मांग की है कि OTT प्लेटफॉर्म पर रोक लगाई जाए। अगर इसे ठीक नहीं किया, तो amazon का भी बहिष्कार करें। लोगों से अपील है कि amazon और इस वेब सीरीज का बहिष्कार करें। इसके लिए जन जागरण अभियान चलाएंगे।
यह है मामला
जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। इसी बीच नारद के वेश में मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है, हमें भी कुछ नई रणनीति बना ही लेनी चाहिए।’ इस पर जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ इसके बाद मंच संचालक कहता है, ‘भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।”तांडव’ के इस सीन लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोग से भगवान शिव का इस तरह से रूप दिखाने और भगवान राम के बारे में टिप्पणी करने पर गुस्सा निकाल रहे हैं।
अंकिता ठाकुर नाम की सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अली अब्बास तांडव वेब सीरीज के निर्देशक हैं और इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं। जीशान अय्यूब को मंच पर भगवान शिव के वेश में गाली देते हुए दिखाया है।’