रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्र किए गए धान, नकद राशि और राशन को किसान आंदोलन के लिए लेकर जा रहे ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने एनएसयूआई के समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में संघर्षरत किसानों के सहयोग के लिए एनएसयूआई द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में ‘ एक रुपए दान, एक पैली धान ‘ अभियान चलाया गया। इस अभियान के जरिये प्रदेश भर से कुल 53 टन धान और 66 हजार 5 सौ रुपए की राशि एकत्रित की गई है जिसे दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों की सहायता के लिए रवाना किया गया है।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव आदित्य भगत, निखिल द्विवेदी, अमित शर्मा एवँ पदाधिकारी उपस्थित थे।