धमधा दुर्ग जिले के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी त्रि नाथ त्रिपाठी के उपस्थिति में पन्द्रह दिवसीय पुलिस बल, आर्मी,थल सेना भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चंदूलाल चंद्राकर वाणिज्य महाविद्यालय खेल मैदान में रखा गया है जिसमें करीबन 480 युवा युवतियां प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं ज्ञात हो कि दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक धमधा ब्लॉक दुर्ग को चिन्हित कर प्रशिक्षण शिविर रखा गया है जिसमें आज प्रथम दिवस जिले के आर आई नीलेश द्विवेदी , सूबेदार मनीष सारथी , पीटीआई आर राजू हिंररी विद्यालय पी टी आई बंजारे के आलावा धमधा थाना के स्टाफ उपस्थित थे बता दें कि प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे यूवाओ के लिए नाश्ता स्वल्पाहार की व्यवस्था निशुल्क रखा गया है वही प्रशिक्षण का समय सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक दोपहर 4:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें थल सेना, आर्मी, पुलिस बल में भर्ती के लिए करीबन चार सौ अस्सी फार्म जमा कर युवा व युवतियां शिविर में हिस्सा लेने आए हैं