सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , नई दिल्ली के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय में भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिले में ” राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह ” वर्ष 2021 का शुभारंभ बस स्टेण्ड में मुख्य अतिथि नीलेश क्षीरसागर , कलेक्टर एवं विशिष्ट अतिथि अब्दुल गफ्फार मेमन अध्यक्ष नगर पालिका , रविकांत वर्मा मुख्यकार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत , आयुष जैन उप संचालक उदंती अभ्यारण , संतोष महतो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , टी.आर. कंवर उप पुलिस अधीक्षक , श्रीमती मिलेश्वरी साहू पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद , की गरिमामय उपस्थिति में मां भारती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । मुख्य अतिथि नीलेश क्षीरसागर के द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित आम नागरिकों व छात्र – छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील करते हुये कहा कि शराब सेवन कर व मोटर सायकल पर तीन सवारी बैठकर वाहन चालन न चलाये ,हमेशा हेलमेट पहन कर वाहन चलाये , गरियाबंद शहर में 02 वाईपास रोड़ बनने की स्वीकृती होने तथा शाम 04 बजे से 08 बजे के बीच अधिकतम सड़क दुर्घटनाएं होना बताया । इसी क्रम में रविकांत वर्मा मुख्यकार्य पालन अधिकारी के द्वारा यातायात नियमों का पालन व अपने जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साल भर यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया और अब्दुल गफ्फार मेमन , अध्यक्ष , नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर में गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों से अपील किया कि नगर मे यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने दुकानों के सामने वाहनों को व्यवस्थित ढंग से रखे ताकि किसी को तकलीफ न हो । जिसके पश्चात् भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक ने जीवन मे सड़क के तीन नियम सुनिश्चित करने का मंत्र दिया । सड़क दुर्घटनाओं में क्षति से मिलने वाले आर्थिक सहायता राशि के बारे में , सभी लोगो को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए नियंत्रित वाहन चालन करने तथा स्वयं के जीवन व दूसरो के जीवन को संकट में न डालने की अपील की गई , साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद कर अधिक से अधिक गुड सेमेरिटन बनने तथा वाहन को अपने परिवार का हिस्सा मानने की बात कही । संतोष महतो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला गरियाबंद में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं का विस्तृत जानकारी दिया गया जिसमें गरियाबंद में अधिकांश मृत्यु ओव्हर स्पीड , बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चालन करने से हुई है जिला में 67 लोगो की मौत सिर में गंभीर चोंट लगने से हुई है अगर ये लोग हेलमेट पहने रहते तो इनकी जान बच जाती । इसके पश्चात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध मे यातायात प्रभारी उमेश कुमार राय द्वारा जिला गरियाबंद मे घटित सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण जिसमें वर्ष 2020 में कुल 255 सड़क दुर्घटनाओं में 98 मृत्यु तथा 316 घायल होने पर चिंता व्यक्त करते आगामी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान तिथिवार कार्यक्रम जैसे जन – जागरूकता अभियान , नेत्र परीक्षण तथा यातायात संबंधी प्रतियोगिता , चत्रकला व ब्लैक स्पॉट / दुर्घटनाजन्य स्थल का निरीक्षण किया जाना इस प्रकार पुरे माह के दौरान होने वाले कार्यक्रम का रूप रेखा प्रस्तुत किया गया । सड़क सुरक्षा माह के दौरान आम नागरिकों के द्वारा यातायात के संबंध में किसी प्रकार का कोई पहल किया जाता है तो उसे प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जावेगा वहीं सभी आम लोगो को यातायात नियमों का पालन कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने हेतु पुलिस विभाग की सहायता करने की अपील किया गया । कलेक्टर , एसपी के द्वारा हेलमेट धारण करने हेतु आम लोगो को प्रेरित करने के लिए हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा गया । इस कार्यक्रम में व्यापारी संघ के अध्यक्ष तथा पार्षदगण व विभिन्न स्कूल / कालेज के छात्र – छात्राएं प्राचार्य , आम नागरिक तथा पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।