रजनीकांत के चुनावी राजनीति से दूर रहने के फैसले के बाद अब उनके संगठन रजनी मक्कल मंदरम (RMM) ने अपने सदस्यों से कहा है कि वे चाहें तो RMM छोड़कर किसी राजनीतिक पार्टी में जा सकते हैं। RMM नेता वी एम सुधाकर की तरफ से सोमवार को ये बयान जारी किया गया। साथ ही कहा कि जो लोग RMM से इस्तीफा दे रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे रजनीकांत के फैन हैं। इससे पहले RMM के कई जिला प्रमुख रविवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) में शामिल हो गए थे।
दबाव न बनाने की अपील कर चुके रजनी
पिछले सप्ताह रजनीकांत ने फैन्स से गुजारिश की थी कि उन पर राजनीति में आने का दबाव न बनाया जाए। उन्होंने तमिल में जारी अपने बयान में लिखा, “मैं पहले ही बता चुका हूं कि राजनीति में क्यों नहीं आ रहा। कृपया मुझे बार-बार तकलीफ न दें और इस तरह के आयोजन कर मुझे राजनीति में आने के लिए न कहें।”
रजनीकांत ने दिसंबर में फैसला लिया था
29 दिसंबर को रजनीकांत ने खराब सेहत का हवाला देकर खुद को चुनावी राजनीति से दूर रखने का ऐलान किया था। उन्होंने तमिल में लिखी एक चिट्ठी जारी कर कहा था कि वे चुनाव में उतरे बिना ही लोगों की सेवा करेंगे। रजनी ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि वे खराब सेहत के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते। अपने समर्थकों को भी परेशान नहीं करना चाहते। साथ ही कहा था, “इस फैसले से फैन्स को निराशा होगी, लेकिन मुझे माफ कर दीजिए।”