देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल 13 जनवरी को भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के टर्बो पेट्रोल वैरिएंट से पर्दा उठाया था। जिसके बाद 14 जनवरी से ग्राहकों के लिए इसकी बुकिंग्स भी शुरू कर दी गई हैं। अपनी लॉन्च से पहले ही अल्ट्रोज़ का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट काफी ज्यादा चर्चा में है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस नई अल्ट्रोज़ के टॉप फीचर्स के बारे में कंपनी ने इसे नए 2.0 लैंग्वेज डिज़ाइन पर तैयार किया है। इसमें अब एक नए कलर ऑप्शन Marina Blue को भी जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा 22 जनवरी को भारत में इसे लांच करने वाला है।
कार ढूंढने में सहायक: नई टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो में आपको (फाइंड माई कार) फंक्शन दिया गया है। जिसकी मदद से आप अगर कहीं पर कार पार्क करके भूल गए हैं और उसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं, तो अपनी कार की चाबी की मदद से इसे खोज सकते हैं। ये कुछ इस तरह काम करता है, कार को ढूंढने के लिए आप अपनी रिमोट चाबी से इसके हैडलैंप्स को जला सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा कार लगातार एक हॉर्न की देगी, जिसकी मदद से आप आसानी से गाड़ी तक पहुंच जाएंगे और उसे ढूंढ लेंगे। इसके अलावा इसमें रिमोट कंट्रोल हैडलैप्स ऑन/ऑफ फीचर भी दे रखा है।
iRA सिस्टम: नई अल्ट्रोज़ टर्बो वेरिएंट में आपको iRA ( Intelligent Real-Time Assist) देखने मिलता है। जिसकी मदद से आप इसे अलग-अलग भाषा में वायस कमांड दे सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको थ्री-वर्ड्स फीचर भी मिलता है। इसकी मदद से आप किसी भी तीन शब्दों वाले पते को ढूंढ सकते हैं, किसी के साथ शेयर कर सकते हैं और ये एक दम सटीक तरह से काम करता है। कंपनी ने सबसे पहले अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन में दिया था। अमूमन ये फीचर्स मर्सिडीज़ बेन्ज़ में मिलता है।
एक्सप्रेस कूल टेक्नोलॉजी: टाटा अल्ट्रोज के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी ने एक्सप्रेस कूल टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। इसकी मदद से आपकी कार यदि कहीं धूप में खड़ी होने की वजह से तप गई है, तो आप इसमें बैठकर इसे फटाफट ठंडा कर सकते हैं। इसके अलावा यह जियो फेंसिंग, टाइम फेंसिंग अलर्ट, वैलेट मोड, नियर सर्विस स्टेशन, सड़क किनारे सहायता जैसी सुविधा देती है। टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो में 1.2लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 108 बीएचपी की पावर आउटपुट और 140 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस मॉडल को केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।