बीजापुर। जिला बल, एसटीएफ और डीआरजी को 9 लाख के दो इनामी महिला माओवादियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. एक महिला माओवादी कंपनी नंबर 1 की सदस्य तो दूसरी महिला माओवादी DAKMS की अध्यक्ष है.
कंपनी नंबर 1 की महिला माओवादी कोरसा मासे पर 8 लाख का इनाम घोषित है, वहीं DAKMS अध्यक्षा सुनीता काराम पर 1 लाख का इनाम घोषित है. दोनों गिरफ्तार माओवादी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. 8 लाख की इनामी माओवादी को गंगालूर थानाक्षेत्र के चेरपाल-पदेडा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं 1 लाख की इनामी माओवादी को पामेड़ थानाक्षेत्र के धर्माराम गांव से गिरफ्तार किया गया है.