बलरामपुर। जिले के सनावल में चोरी की एक बड़ी घटना हुई है। चोरों ने सुने मकान का ताला तोड़कर नगद 15 लाख व पांच लाख का जेवर पार कर दिया। इस वारदात के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। आशंका है कि जिन्हें पता रहा होगा कि व्यापारी ने बेटी की शादी के लिए दस लाख नगद में जमीन बेचा है उन्होंने ही वारदात को अंजाम दिया होगा। ग्राम सनावल निवासी गोविंद सोनी ने पुलिस को बताया कि बर्तन, जेवर, इलेक्ट्रानिक सामान का खुद का व्यापार है।
ग्राम सनावल और रामचन्द्रपुर दोनों स्थान पर उनकी दुकान है। वहीं रामचन्द्रपुर में भी एक और नई दुकान की ओपनिंग 15 जनवरी को की थी। जिसमें घर के सभी सदस्य सुबह करीब 7 बजे चले गए। तब रामचन्द्रपुर तथा सनावल के घर में ताला लगा हुआ था। जब 16 जनवरी को व्यापारी पुत्र गौतम सोनी और उसके पिता जमुना सोनी दोनों शाम करीब 4 बजे घर सनावल आये तो देखे कि घर का ताला टूटा हुआ है।
इस पर दोनों ने इसकी जानकारी दी। जानकारी पर गोविन्द सोनी ने घर आकर देखा तो पुत्री की शादी के लिए झारखण्ड में स्थित जमीन बेचकर रखे दस लाख रुपए व दुकान के बिक्री के पांच लाख गायब थे। इसके अलावा पुरानी चांदी के सिक्का लगभग 110 नग व घर की महिलाओं के पुराना पहनने वाले जेवर सोने का दो हार, दो टीका, एक कंगन, दो झुमका करीब 100 ग्राम का व अलग से दो अंगूठी, एक चैन सोने का जो पुत्री के विवाह में देने के लिए रखी थी, जिसकी कुल कीमत लगभग पांच लाख थी, वह भी पार था।
एसपी ने चोरों को पकड़ने के लिए बनाई टीम
घटना के बाद एसपी ने जांच टीम गठित किया है और व्यापारी से पूछताछ किया जा रहा है कि उसने जमीन किससे बेची है। झारखंड भी पुलिस की टीम जा रही है। गांव में कोई सीसीटीवी नहीं होने से पुलिस जांच की दिशा किस ओर बढ़ाये समझ नहीं पा रही है। हालांकि एसपी ने कहां है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। साइबर की टीम भी जांच में लगी है।