इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। फर्स्ट ईयर की छात्रा का अपहरण करने के बाद चाक़ू मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि छात्रा को चाकू मारकर बोरे में बंद कर फेंक दिया गया। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है, जहां परदेशीपुरा क्षेत्र से एक फर्स्ट ईयर की छात्रा का पहले अपहरण किया गया और फिर उस पर चाकू से हमला कर उसे बोरे में बंद कर भागीरथपुरा रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि 7 बजे के लगभग छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी तभी चार-पांच लड़को ने उसका अपहरण किया। इसके बाद उसे चाक़ू मारकर बोरे में बंद कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया। वहां से गुजरने वाले लोगों ने लड़की की आवाज सुनकर उसे बोरे से निकाला और उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। फिलहाल युवती का उपचार जारी है। मामले में लड़की के होश में आने के बाद ही आगे की कहानी का खुलासा हो पाएगा।