टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया और चैथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था।
खुश हुए प्रधानमंत्री मोदी
ब्रिसबेन में भारतीय टीम को मिली शानदार जीत और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस जीत ने विदेशी धरती पर इतिहास रचा है। भारत के खिलाड़ियों ने जो उम्दा प्रदर्शन किया है, निश्चित ही तारीफ के काबिल है। पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम इंडिया इसी तरह खेलती रहे और इतिहास रचती रहे।
टीम इंडिया के सीरीज़ में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी। https://t.co/fdGifl0v1W pic.twitter.com/MrxTRTMF7v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2021
भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना हो रही है, वहीं नए खिलाड़ियों ने जिस उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है, उससे भारतीय टीम में नई ऊर्जा का संचार होने लगा है। इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगूली ने जमकर तारीफ की है। साथ ही टीम इंडिया के लिए पांच करोड़ के इनाम की घोषणा भी की है।
उल्लेखनीय जीत। ऑस्ट्रेलिया में जाकर इस तरह से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। सभी सदस्यों को बधाई: बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/qxD6aXVOgv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2021