ब्रिसबेन में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट में आज भारत को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पूरे दिन का खेल खेलने के साथ ही 328 रनों के लक्ष्य को पूरा करना है। इस वक्त क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल भारतीय पारी को संभाले हुए हैं, जबकि स्टार प्लेयर हिटमैन रोहित शर्मा केवल 7 रनों के निजी स्कोर पर पेवेलियन लौट चुके हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला है। इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी।
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन शुभमन गिल ने 91 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान गिल के बल्ले से 5 चौके निकले।
Second Test 50 for Gill #AUSvIND pic.twitter.com/fmrMM7zQRa
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021