देश में कोरोना के हालात और वैक्सीन के निर्माण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पाल ने कहा कि वैक्सीन को लेकर प्रतिकूल प्रभाव और गंभीर समस्याओं के बारे में चिंताएं अब तक बेमानी लगती हैं। डेटा बताते हैं कि हम एक आरामदायक स्थिति में हैं और हम आपको आश्वस्त करना चाहेंगे कि दो टीका सुरक्षित हैं। हम उन आंकड़ों के साथ आश्वस्त करना चाहते हैं जो हमने देखे हैं कि दो कोविड टीके सुरक्षित हैं। वैक्सीन को लेकर हिचक खत्म होनी चाहिए। इसके बगैर हम महामारी को कैसे हराएंगे?
उन्होंने कहा कि यदि आपको दिया गया टीका नहीं लिया जा रहा है तो हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं। पूरी दुनिया वैक्सीन के लिए ताली बजा रही है। मैं डॉक्टरों और नर्सों से वैक्सीन को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि एक नासेल टीके की पहचान की गई है। यह फेज 1 और फेज 2 ट्रायल के लिए विचार के लिए आया है। अगर यह काम करता है तो यह गेम चेंजर हो सकता है।
0.18% adverse events happened following immunization and 0.002% of people were hospitalized following immunization. These are fairly low and the lowest so far in the world in the first three days: Health Ministry #COVID19 pic.twitter.com/fP3biOhjRX
— ANI (@ANI) January 19, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि दो टीके को क्लीनिकल ट्रायल टेस्ट मोड के तहत इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी गई है। इस वैक्सीन के लिए एक दस्तावेज में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि टीकाकरण के कारण साइड इफेक्ट होता है या प्रतिकूल स्थिति होती है तो अस्पताल में भर्ती करने का खर्च अधिकारियों द्वारा वहन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि USA में पहले हफ्ते में 5,56,208 लोगों को टीकाकरण किया गया। हम 3 दिन में यह नंबर पार कर लेंगे। UK में पहले हफ्ते 1,37,897 लोगों को टीकाकरण किया गया। रूस में पहले हफ्ते 52,000 लोगों को टीकाकरण किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आज सुबह तक देश में 4,54,049 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2 लाख हो गई है जो लगातार कम हो गई है। प्रतिदिन मौतों की संख्या अब 140 है। देश में सिर्फ 2 राज्यों में 50,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। केरल में 68,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 51,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।